तू धड़कन मेरी सीने से लगा के सुन
जो हरपल तुज से मिलने की
जिद करती हे।
नमस्कार दोस्तों शयरिपांडा में आपका हार्दिक स्वागत हैं ,दोस्तों दोस्तों शायरी लोग किसलिए पढ़ते है आप में से किसी ने भी ये बात कभी सोचा हैं ,किसलिए हैं ,शायरी पढने वाले बहुत से लोग होते हैं ,सबका अपने ही अलग ही शौक कह सकते हैं ,सबके बारे में बता तो नहीं सकता लेकिन कुछ कुछ आइसे भी होते हैं ,जो शायरी के जरिये अपने हाल को बयाँ करने की कोशिश करते हैं सुकून खोजने की कोशिश करते हैं ,और जिसे लिखने का शौक होता हैं वो अपने ,दिल बात को कागज तक लाके सबके बिच बत्ताता हैं ,दोस्तों आप सभी हमसे जुड़े रहे,हम आप सभी के लिए हमेशा नए नए शायरी लाने की कोशिश करेंगे उम्मीद हैं आप सभी को पसंद आ रही होंगी |