उसके बाद क्या इसका अचार डालोगे
कोई कहता रात भर नचा के थका डालेंगें,
कोई कहता नए साल में नया हार डालेंगें,
ये तो २२ में आया है, २३ में चला जाएगा,
उसके बाद क्या इसका अचार डालोगे ।
कोई कहता रात भर नचा के थका डालेंगें,
कोई कहता नए साल में नया हार डालेंगें,
ये तो २२ में आया है, २३ में चला जाएगा,
उसके बाद क्या इसका अचार डालोगे ।
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया…|
नए वर्ष हार्दिक बधाई…|
नये साल के नये दिनों को
आओ नया त्यौहार बनायें,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठायें ।।
एक कड़वा सच – जब इंसान आपसे प्यार करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब आपसे नफ़रत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है,
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है.
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।