उसके बाद क्या इसका अचार डालोगे

कोई कहता रात भर नचा के थका डालेंगें,
कोई कहता नए साल में नया हार डालेंगें,
ये तो २२ में आया है, २३ में चला जाएगा,
उसके बाद क्या इसका अचार डालोगे ।

नया वर्ष मुबारक हो…|

happy new year 2022

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया…|
नए वर्ष हार्दिक बधाई…|

हैप्पी न्यू इयर २०२२

happy new year 2022

नये साल के नये दिनों को
आओ नया त्यौहार बनायें,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठायें ।।

अनमोल वचन

satya vachan in hindi

ताकत आवाज में
नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि
फसल बारिश से होती है,
बाढ़ से नहीं।

सत्य वचन

satya vachan

एक कड़वा सच – जब इंसान आपसे प्यार करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब आपसे नफ़रत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।

अनमोल वचन

anmol vachan in hindi

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए|

हैप्पी न्यू इयर इन एडवांस

happy new year in advance

अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है,
उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है.

माँ

maa par short lines

धरती पर भगवान का रूप होती है माँ..|

रोमांटिक लव

romaintic shayari in hindi

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा ,
कहता है की तू अब कुछ मांगता नहीं है |

हैप्पी मेरी क्रिसमस

happy christmas

आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।