जिन्दगी

jindgi par hindi shayari

जब नादाँ थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुये तो जिन्दगी मजे ले रही है |

मोहब्बत का अंजाम

sad shayari in hindi

मेरा जूनून मेरी दीवानगी मेरी इन्तहा हो तुम,
तुम्हे भला कैसे समझाए मेरे लिए क्या हो तुम|

दिल की हालत

dil par hindi shayari in hindi

समझा न कोई दिल की बात को,
दर्द दुनियां ने बिन सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।

मोहब्बत

love romantic shayari

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …

दर्द दे मोहब्बत

sad shayari in hindi

कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।

प्यार में दर्द

sad shayari in hindi

रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर,
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची|

इन्तजार …….

intjaar love shayari in hindi

“अभी अपने आप से नाखुश हूँ,
तभी तो अपने आने वाले अपने आप के इंतज़ार में हूँ।”

मोहब्बत की सच्चाई

sad love line

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश …

More Shayari

लव शायरी

love shayari in hindi

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤

लव रोमांटिक

love romantic

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

सुप्रभात

good morning

हर दिन कुछ केहता है,
हर दिन कुछ बताता है,
इस नये दिन में आपको वो सब मिले,
जो हर कोई नहीं पाता है।