Emotional Quotes Images 2020
बोलने का हक़ छीना जा सकता है मगर ख़ामोशी का कभी नहीं
वो अपने ही होते हैं जो बातों से मार देते है वरना गैरों को क्या ख़बर की हमारा दिल किस बात पर टूटता है
कहीं पे पहुंचने के लिए कही से निकलना जरुरी है
खुद को किसी की अमानत समझकर हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क़ है
तुम ख़ास थे इसलिए लड़े तुमसे पराये होते तो मुस्करा कर जाने देते
वाकिफ़ हू दुनिया की फितरत से बहुत अच्छे है लोग मगर वक़्त आने पर
इंतज़ार तुम्हारा हमेशा रहेगा बस अब आवाज़ नहीं देंगे
क्या जरुरी है हर मोहब्बत मुकम्मल हो कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं
रोज सोचता हू भूल जाऊ उसे रोज़ ये बात भूल जाता हू
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जबसे उसने कहा है तुम अच्छे लगते हो
होती रहेगी मुलाकात तुमसे नज़र से दूर हो दिल से नहीं
राम भी याद रहे और रावण भी भुलाई तो सिर्फ सीता जाती है
तेरे एक कॉल के इंतज़ार में बरसों से नम्बर नहीं बदला हमने
हम वक़्त को भी रोक लेंगे तुम बेवक़्त मिलना शुरू तो करो
जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब पाने के लिए बहुत कुछ होता है
ऐसा नहीं है की इत्तेफाक हुआ है तेरा मुझसे बिछड़ना पहले से तय था
वो भी क्या हसीन नज़ारा होगा जब तुझे मुझसे प्यार दोबारा होगा
क्या मिला मुझसे दूर रहकर लोग तुझे आज भी मेरी मोहब्बत कहते हैं
लहज़ा ज़रा ठंडा रखे जनाब गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है
ना रुकी वक़्त की गर्दिश ना ज़माना बदला, पेड़ सूखे तो परिंदो ने ठिकाना बदला।
मुकम्मल कहानियाँ होती है, इश्क़ नहीं नहीं.. !!
जब रहना है तनहा तो रोना कैसा, जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा।
बेवजह बेवफाओ को याद किया है, गलत लोगो पे बहोत वक़्त बर्बाद किया है ..!!
किसी को गलत समझने से पहले उसकी हालत जानने की कोशिस ज़रूर किया करो
कोई मज़बूरी जो वो याद नहीं करते, संभल जा दिल तुझे तो रोने का बहाना चाहिए ..!!
मेरा इश्क़ औरों सा नहीं है तनहा रहूँगा पर तेरा ही रहूँगा
मेरी जान तुझे भूलने के लिए, मुझे बस वो पल चाहिए जिसे लोग मौत कहते है ..!!!
मैं सबका का दिल रखता हु पर सुनो मैं भी एक दिल रखता हु
जुदा तो एक दिन सांसें भी हो जाती है, तो फिर शिकायत मोहब्बत से ही क्यों..!!
छोड़ दिया उसका इंतज़ार करना हमेशा के लिए …. जब रात गुजर सकती है तो ज़िन्दगी क्यों नहीं
डर ये है की कही उसे खो ना दू, सच ये है की कभी उसे पाया ही नहीं
बहुत ज्यादा दूरिया है हम दोनों के बीच, पर फिर भी तुमसे ज़्यादा करीब कोई नहीं है ..
थोड़ा इंतज़ार तो कर लेते वक़्त ही तो ख़राब था दिल थोड़ी..!!
वक़्त मेरा हो ना हो मैं हर वक़्त तेरा हूँ
काश एक रात की नींद, ऐसी हो, की फिर कभी सुबह ना हो
इंतज़ार तुम्हारा हमेशा रहेगा, बस अब आवाज़ नहीं देंगे
ऐ जान अब लौट भी आ ऐसी भी क्या रुस्वाई,
बस भी कर अब सही जाती नहीं तेरी जुदाई।
जुदाई में तेरी हर पल हम टुकड़ो में मरते हैं,
तुम जल्दी लौट आओ बस यही दुआ करते है।
जब भी तेरी याद सताती है आँखों से आंसू बहने लगते हैं,
पर तुम जल्द ही लौट कर आओगे यही सोच कर मुस्कुरा लेते हैं।
हो खुश रहो खुदा से यही दुआ करते हैं,
हमें तुम माफ़ कर दो तुमसे हम इतना ही चाहते हैं।
ऐसी भी क्या खता हो गयी की तुम हमने माफ़ भी नहीं करते,
पर इतना तो जान लो की तुमसे जुड़ा हो कर हम जी नहीं सकते।
अगर माफ़ नहीं कर सकते तो हमारी जान ही ले लो,
पर इस तरह रूठ कर हमें मौत से बुरी ज़िन्दगी न दो।????????